Himachal Pradesh Landslide: अब तक 13 की मौत, 13 को बचाया गया, कई अब भी लापता | वनइंडिया हिंदी

2021-08-12 103

At least 10 people died after some vehicles, including a Himachal Road Transport Corporation (HRTC) bus with at least 28 passengers on board, were badly hit by boulders and mud following a major landslide on National Highway 5 at Nigulsari in Kinnaur district of Himachal Pradesh on Wednesday.

Himachal Pradesh में landslide की घटना लगातार जारी है. अब Kinnaur में एक बार फिर लैंडस्लाइड हुई है. किन्नौर से हरिद्वार जाने वाले National Highway-5 पर Jury Road पर Nigosari और Chaura के बीच अचानक एक पहाड़ दरक गया. पहाड़ों से गिरती चट्टानों ने नेशनल हाईवे-5 से गुजर रही गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. भूस्खलन की चपेट में आने से अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 13 अन्य को बचा लिया गया है, जबकि अभी भी करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

#KinnaurLandslide #HimachalLandslide #oneindiahindi

Videos similaires